{"vars":{"id": "127470:4976"}}

10th Datesheet Change : 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की डेटसीट में हुआ बदलाव, इस दिन रहेगी छुट्टी 

 

22 जनवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित होने के कारण यह निर्णय लिया है। इसके तहत 23 जनवरी को होने वाली 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा, अब 31 जनवरी को होगी। वहीं, 12वीं कक्षा की 23 जनवरी को होने वाली गणित, जीव विज्ञान, पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षाएं अब 5 फरवरी को करवाई जाएंगी।

अन्य सभी विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 30 जनवरी तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 फरवरी तक संपन्न होनी थीं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को संशोधित डेटशीट स्कूल संचालकों के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। जिले राजकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं के करीब 5109 व कक्षा 12वीं के 5786 विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पहले वास्तविक परीक्षा का अभ्यास कराना है।

फंड के लिए गाइडलाइन

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन आने वाले विद्यालयों प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए अलग उत्तर पुस्तिकाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर सीसीडब्ल्यूएफ, परीक्षा निधि या अन्य अनुमेय निधियों से आवश्यक व्यवस्था की जा सकती है।

10वीं कक्षा की परीक्षा का शेड्यूल

22 जनवरी को विज्ञान, 24 जनवरी को गणित, 28 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 29 जनवरी को अंग्रेजी, 30 जनवरी को सामाजिक विज्ञान व 31 जनवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी।

12वीं कक्षा की परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा

22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी, 24 जनवरी को हिंदी, 28 को अंग्रेजी, 29 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 30 जनवरी को सोशलाजी, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री, 31 जनवरी को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, 2 फरवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट, 3 फरवरी को इकोनामिक्स, 4 फरवरी को एनएसक्यूएफ व 5 फरवरी को गणित, जीव विज्ञान, पब्लिक एड विषय की परीक्षा होगी।

रोहतक के जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित होने के कारण कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब 10वीं हिंदी की परीक्षा 31 जनवरी व 12वीं गणित, जीव विज्ञान, पब्लिक एड की परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी।