{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू शिड्यूल, सहायक आचार्य गणित के साक्षात्कार भी इसी अवधि में

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती - 2023 के सातवें चरण के साक्षात्कार का शिड्यूल जारी हो गया है। सातवें चरण के आरएएस 2023 के साक्षात्कार 4 अगस्त से आरम्भ होंगे। इस चरण के साक्षात्कार 21 अगस्त तक चलेंगे।
 

लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार छठे चरण के साक्षात्कार का आयोजन 7 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया गया। इसी तरह सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) भर्ती - 2023 के तहत गणित विषय के प्रथम चरण के साक्षात्कार 31 जुलाई तक कराए गये। इसके द्वितीय चरण के साक्षात्कार भी 4 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगे।