{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 17 मई को आयोजित होगी, 23 आईआईटी की 18160 सीटों पर प्रवेश मिलता है

 

RNE Network.

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 17 मई 2026 रविवार को आयोजित होगी। इसके माध्यम से 23 आईआईटी की 18160 सीटों पर प्रवेश मिलता है।
 

इस वर्ष आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षा की आयोजन संस्था होगी। जेईई एडवांस्ड 2026 की वेबसाइट को शुक्रवार रात को अपडेट कर दिया गया था। इस माध्यम से परीक्षा के आयोजन की तिथि और आयोजक आईआईटी का नाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा की तिथि नवम्बर माह में जारी की जाती है। इस वर्ष यह घोषणा दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में की गई है।