{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरपीएससी के माध्यम से 12 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी, 22 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी के 12 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।
 

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वर्गवार पदों का विवरण एवं अन्य आवश्यक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।