राजसेस कॉलेजों में संविदा भर्ती की तैयारी तेज, वरिष्ठ शिक्षकों की सूची बनाकर लगाए जाएंगे प्राचार्य
RNE Network.
राजस्थान कॉलेज एज्युकेशन सोसायटी ( राजसेस ) के तहत संचालित कॉलेज में संविदा शिक्षकों, कार्मिकों की संविदा भर्ती जल्द होगी। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज शिक्षा निदेशालय तैयारी में लग गया है।
बीते वर्ष 31 अगस्त को मंत्री परिषद की बैठक हुई थी। इसमें राजसेस के तहत संचालित 374 महाविद्यालयों में 4724 पदों पर संविदा भर्ती को मंजूरी प्रदान की गई थी।
योजना तैयार हो रही:
राजसेस से जुड़े कॉलेजों में सत्र 2026 - 27 में शैक्षिक पदों पर यूजीसी के मापदंडों के अनुसार भर्ती होगी। इनका सेवाकाल 5 वर्ष का होगा। वेतनमान निर्धारण, सेवा शर्तों सहित नियमों पर कार्य जारी है। राजसेस से जुड़े 374 कॉलेज में से करीब 125 में वरिष्ठ शिक्षकों अथवा अस्थायी प्राचार्य कार्यरत है। शेष कॉलेजों में भी प्राचार्यों की नियुक्ति होनी है।
इसके लिए राज्य के बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे। इनकी वरिष्ठता सूची बनाकर राजसेस कॉलेजों में प्राचार्य पद सौंपा जायेगा।