{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरपीएससी कर रही है इन पदों के लिए भर्ती, अभ्यर्थियों को मौका

 

RNE Network.

कनिष्ठ विधि अधिकारी पद की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का सुनहरा अवसर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसके लिए आज से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
 

आरपीएससी के तत्त्वावधान में जयपुर विकास प्राधिकरण के लिए 12 कनिष्ठ विधि अधिकारी की भर्ती होगी। आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म आज बुधवार से भरने शुरू होंगे। अभ्यर्थी 25 सितम्बर को रात्रि 12 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे।