आरपीएससी ने प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा-2024 की विषयवार विचारित सूचियां जारी
Dec 13, 2025, 09:41 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने प्राध्यापक एवं कोच ( स्कूली शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा - 2024 के तहत राजस्थानी, ड्राइंग व म्यूजिक विषय के पदों की विचारित सूचियां जारी की है।
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सूचियों में राजस्थानी के 8, म्यूजिक के 1 और ड्राइंग के 8 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थायी रूप से शामिल किया गया है। यह चयन अथवा वरीयता सूची नहीं है।
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराने के बाद ही जारी होगी। अभ्यर्थी 18 से 24 दिसम्बर की रात्रि 11.59 बजे तक विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग विस्तृत आवेदन पत्र व दस्तावेज की जांच करेगा।