राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का शिड्यूल जारी, 6500 पदों पर करेगा राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती
Aug 17, 2025, 08:57 IST
RNE Network.
वरिष्ठ अध्यापक की नोकरी की योग्यता रखने वालों के लिए ये बड़ी खुश खबर है। इन पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती का शिड्यूल जारी किया है। वांछित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन की तैयारी कर सकते है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 19 अगस्त से होने आरम्भ होंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 17 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को भर्ती पदों के तहत आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन करना होगा।