कर्मचारी चयन बोर्ड यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित परीक्षा में बदलाव
Aug 27, 2025, 09:21 IST
RNE Network.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 31 अगस्त को प्रस्तावित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी है। इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ये जरूरी सूचना है कि अब परीक्षा 31 अगस्त को नहीं होगी, 2 नवम्बर को यह परीक्षा होगी।
बोर्ड की जानकारी के अनुसार अब 2 नवम्बर को ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, वो भी केवल एक पारी में। ये बड़ा बदलाव है। ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर 19 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें प्रदेश के 5 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।