{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आवंटित जिले की जानकारी आज होगी अपलोड, उप निरीक्षक दूर संचार ( गृह विभाग ) की परीक्षा 9 नवम्बर को हो रही है

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में उप निरीक्षक दूर संचार ( गृह विभाग ) परीक्षा 9 नवम्बर को कराई जाएगी। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी आज रविवार से प्राप्त कर सकेंगे।

अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र 6 नवम्बर को आयोग की वेबसाइट व एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा में ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा की शुरुआत से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा।