पटवार भर्ती परीक्षार्थियों को 4 दिन मुफ्त यात्रा, 17 अगस्त को हो रही है पटवार भर्ती की यह बड़ी परीक्षा
Aug 14, 2025, 08:33 IST
RNE Network.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को चार दिन निः शुल्क यात्रा करवाई जायेगी।
रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 17 अगस्त को होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के लिए साधारण व द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिन पहले व दो दिन बाद तक परीक्षा केंद्र तक जाने - आने के लिए बसों में निः शुल्क यात्रा कराई जायेगी।
बस सुविधा 15 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत उम्मीदवार 6, 76, 009 है।