{"vars":{"id": "127470:4976"}}

उत्तराखंड: किसान बोले, UP की तरह बिजली बिल माफ़ हो

 

RNE Network .

रूद्रपुर के किसानों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी रूद्रपुर के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि ट्यूबेल के बिजली बिल उत्तरप्रदेश की तर्ज पर माफ किये जायें। घरेलू बिजली बिलों पर सरचार्ज माफ करने, खाद बीज की व्यवस्था समय पर करने, अधिक वर्षा और जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन कराकर क्षतिपूर्ति तत्काल देने, आगामी पेराई सत्र में गन्ने का मूल्य 500 रूपये कुंतल करने और गौ आधारित जैविक खेती को प्रात्साहित करने संबंधित मांग किसानों ने की है। किसान नेता कुंवरपाल सिंह दहिया ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं के प्रति जागरूक होना चाहिए। हमारी समस्यायों के निराकरण के लिए सरकार को ठोस निर्णय लेना चाहिए। वहीं खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर असित आनंद ने बताया कि भारतीय किसान संघ के रुद्रपुर शाखा के किसानों ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसे शासन को प्रेषित किया जाएगा।