ACB ने गंगाशहर थाने के ASI को रिश्वत लेते दबोचा
Updated: Sep 11, 2025, 19:49 IST
RNE BIKANER .
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक ASI को रिश्वत लेते दबोचा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गंगाशहर थाने में तैनात एएसआई अरुण कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में यह ट्रेप कार्रवाई की गई। एएसआई मिश्रा ने मारपीट के एक मामले में मदद के बदले पीड़ित पक्ष से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही एएसआई ने रिश्वत की राशि ली, उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया।एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।