{"vars":{"id": "127470:4976"}}

लालगुफा निवासी महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया

 
आरएनई,बीकानेर। घर में अनाधिकृत रूप से घुसकर मारपीट करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगुफा के पास, गफ्फुर बस्ती निवासी हसमत बानो ने मामला दर्ज करवाया है । कि अकबर , ईस्माइल, फारूख, महबूब व हाजी खां ने उसके साथ मारपीट की तथा बीच-बचाव करने आये उसके बच्चों के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।