आरोपी के विरुद्ध लूणकरणसर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Feb 13, 2024, 19:02 IST
आरएनई,बीकानेर। प्रतिभूति के रूप में दिए गए चैक को कूटरचित ओर कांट छांटकर चैक अनादरण का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए लूणकरणसर थाने में इस्तगासे की मार्फत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर निवासी जुल्फिकार की ओर से दी रिपोर्ट में बताया है कि उसने वार्ड नंबर 37 निवासी सुरेंद्र पिरतानी को प्रतिभूति के रूप में चैक दिया था जिसे आरोपी ने कूट रचित और छांट कांट कर कोर्ट में चैक अनादरण का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।