Bangalore : एटीएम मशीनों को भरने के लिए ले जा रही वैन से हुई थी लूट
Nov 23, 2025, 09:30 IST
RNE NETWORK.
बेंगलुरु में हुई एक बड़ी लूट से काफी मात्रा में रुपया बरामद करने में पुलिस सफल रही है। यह एक बड़ी लूट थी जिसमें एटीएम में भरने के लिए ले जाई जा रही राशि को लुटेरों ने लूट लिया था। इस लूट से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। अब उस लूट की कुछ राशि को पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने बेंगलुरु में एटीएम मशीनों में भरने के लिए ले जाई जा रही 7.11 करोड़ रुपये की लूट के मामले में 5.76 करोड़ रुपये बरामद कर लिए है। कांस्टेबल अणनप्पा नायक व सिक्योरिटीज कम्पनी के कस्टोडियन व्हीकल सुपरवाइजर रवि व पुराने कर्मचारी जेवियर को गिरफ्तार किया गया है।