{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भदोही पुलिस ने 5 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात आरोपी गिरफ्तार

 

RNE Network.
 

भदोही पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है और इसके खिलाफ 100 से ज्यादा एनसीआरपी शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों के साथ चीन और हांगकांग तक फैला हुआ है।

आरोपी इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देते थे। साथ ही, क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर अमेजॉन वॉलेट में पैसे मंगवाकर ठगी करते थे। पुलिस को इनके पास से 10 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, एक कार, 5000 रुपये और कई एपीके फाइल व चैट डाटा मिले हैं। जांच में यह भी पाया गया कि गिरोह टेलीग्राम के जरिए विदेशी नेटवर्क से भी जुड़ा था। पुलिस अब इनके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।