{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner Accident : पेट्रोल पंप पर टैंक का ढक्कन बंद करते उसी में गिरा युवक, मौत

पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में फिसला युवक
 

RNE Bikaner.
Rajasthan के बीकानेर में एक पेट्रोल पंप पर टैंक में फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है। घटना जिले के गुसांईसर बड़ा गांव के समीप पेट्रोल पंप पर हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  गांव गुसाईंसर बड़ा के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर 23 वर्षीय युवक लूणाराम पुत्र तोलाराम गोदारा की दु:खद मौत हो गई है।

बीती रात करीब 2 बजे लूणाराम पंप पर बने डीजल टैंक का दरवाजा बंद कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और एक पैर टैंक में व एक टैंक के बाहर रह गया। टैंक का भारी भरकम दरवाजा उसकी गर्दन पर आकर लगा जिससे युवक के सिर व गर्दन में गंभीर रूप से चोट आई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

एसआई राजेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। राजेंद्र कुमार द्वारा पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई पूरी की जा रही है। युवक की मौत से परिवार के लोग बुरी तरह से व्यथित है और परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट पुलिस को दे दी है।