कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल
 Feb 23, 2024, 18:23 IST
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर के मोहल्ला कोहरियान में युवती की सुसाइड के मामले ने लगभग चार महीने बाद तूल पकड़ लिया है। इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर सैकड़ो प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। 
  <span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span> 
  हाथों में तख्तियां लिये, नारे लगाते प्रदर्शनकारियों ने इस मौत को हत्या बताया। नारे लगाये ‘मुस्कान के हत्यारों को गिरफ्तार करो। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘बलात्कारियों को गिरफ्तार करो’ लिखी तख्तियां भी थाम रखी थी।