{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : हरोलाई हनुमानजी के पास भैरूंजी की प्रतिमा तोड़ने से लोगो में आक्रोश! आरोपी हिरासत में

 

RNE Bikaner.

बीकानेर में अज्ञात व्यक्तियों की ओर से भैरव प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है। समाजकंटकों के इस हरकत की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुँचने लगे। आक्रोश बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति संभाली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

घटना बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र की है। सूर्यमंदिर के पास लोगों की आस्था के केंद्र बने श्मशान भैरव मंदिर में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भैरूंजी की प्रतिमा को तोड़ दिया। इससे लोगों में काफी रोष पैदा हो गया। 
 
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन को सूचना दी और एक बार वापस मूर्ति को यथा स्थिति लगाने का प्रयास किया जिससे लोगों का गुस्सा शांत हुआ। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नयाशहर थाने में परिवाद दिया गया है। नया शहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।