Bikaner Range Police : 1.5 करोड़ की एमडी 02 कार के साथ 04 गिरफ्तार
RNE Bikaner, Hanumangarh, Churu.
बीकानेर रेंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के एमडी ड्रग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन राज्य स्तरीय नशा तस्करों से 07 किलो 445 ग्राम एमडी बरामद की है। तस्करी में काम ली गई दो कारों को भी जब्त किया है।
बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के मुताबिक बीकानेर रेंज में नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण एवं उन्मूलन हेतु अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस हनुमानगढ़ को मिली सूचना के आधार पर 07 किलो 445 ग्राम मादक पदार्थ एम.डी. थानाधिकारी, पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरू के साथ समन्वय कर बरामद की गई है। तस्करी के उपयोग में ली जा रही दो कार भी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरू में अािभयोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
ये हैं नशा तस्करी के आरोपी:
1.नरसाराम पुत्र गुट्टा राम विश्नोई उम्र 50 साल निवासी हिरनी ढाणी जैतपुरा कला पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर
2.श्रवण राम पुत्र गुट्टा राम बिश्नोई उम्र 40 साल निवासी हिरनी ढाणी जैतपुरा कला पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर
3.राजेश पुत्र नरसाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी हिरनी ढाणी जैतपुरा कला पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर
4.स्वामी सत्य प्रकाश पुत्र श्याम मुनि बिश्नोई उम्र 50 साल निवासी बिश्नोई टेंपल धर्मशाला भोपालगढ़ पुलिस थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण
पुलिस की इस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया:
हनुमानगढ़ पुलिस: अशोक बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक, सुशील कुमार उपनिरीक्षक, शाह रसुल सउनि, सुखदेव हैड कानि, राकेशकुमार हैड कानि, अमित कुमार कानि, हर्षवर्धन कानि, संदीप कुमार कानि, नरेन्द्र कुमार डीआर कानि।
चूरू पुलिस: दिलीप सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ़, हेमराज हेड कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल, महेंद्र कांस्टेबल, संदीप कांस्टेबल, विकास कुमार कांस्टेबल, दीनदयाल कांस्टेबल ड्राइवर।
पूरे मामले में राकेश कुमार हैड कानि पुलिस थाना हनुमानगढ़ जक्शन व संदीप कुमार कानि. पुलिस थाना गोलूवाला ने मुख्य भूमिका निभाई है।