{"vars":{"id": "127470:4976"}}

समता नगर में दिनदाहड़े बंद मकान में लाखों रुपए के आभूषण, नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

 
आरएनई,बीकानेर।  शहर में चोर बंद मकानो को अपना निशाना बना रहे हैं। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक मकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए का आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार समता नगर निवासी अशोक अग्रवाल की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह परिवार सहित मुक्तसर,पंजाब गया हुआ था। <span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span> पीछे से दीवार फांदकर घर में अनाधिकृत रूप से घुसे चोर अलमारी के ताले तोड़कर करीब 82 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के अन्य गहने और 52 हज़ार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए । उक्त घटना की सूचना पड़ोसी ने फोन के जरिए दी। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घर में दीवार कूदकर प्रवेश करते हुए और वारदात को अंजाम देकर वापस निकलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।