{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अवैध खनन गतिविधियों पर शिकंजा: बहरोड़-सरुण्ड थानों में FIR, 1895 टन लौह अयस्क का अवैध भंडार जब्त

 
RNE NETWORK .
 खान विभाग द्वारा मेसेनरी स्टोन व रेड ऑकर के नाम पर लोह अयस्क के अवैध खनन गतिविधियों पर औचक कार्रवाई करते हुए बहरोड़, चिमनपुरा, नारेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गर्ह है। खान विभाग द्वारा निर्देशित विभागीय टीम द्वारा कोटपूतली, चिमनपुरा, बहरोड़ व आसपास के क्षेत्र में 5 स्थानों पर औचक कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रु. के 1895 टन खनिज लोह अयस्क आयरन ओरे के अवैध भण्डार को जब्त किया है। क्षेत्र में मेसेनरी स्टोन और खनिज रेड ऑकर के नाम पर लोह अयस्क के अवैघ खनन, उसके प्रसंस्करण और भण्डारण पाया गया है। विभाग द्वारा क्षेत्र में ड्रोन सर्वे भी करवाया गया है। 
 मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करते हुए सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए जाते रहे हैं। 
खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर के भांकरोटा में एक कार्रवाई के दौरान खनिज लोह अयस्क की अवैध गतिविधि पाये जाने पर विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से औचक कार्रवाई करने का निर्णय किया गया और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश देते ही संभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जारी होने के साथ ही अब तक करीब एक करोड़ रु. के लोह अयस्क के अवैध भण्डार की जब्ती की कार्रवाई, दो एफआईआर दर्ज कराई गई है और कार्रवाई जारी है। 
 अधीक्षण खनि अभियंता श्री एनएस शक्तावत ने बताया कि तीन दिन से जारी औचक निरीक्षण के दौरान 5 स्थानों पर अब तक 1895 टन लोह अयस्क का रॉ खनिज और फिनिश खनिज जब्त करते हुए बहरोड़ थाने और सरुण्ड थाने में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। पहली कार्रवाई बहरोड़ के रीको एरिया में गिरिश मिनरल्स एण्ड ग्राइण्डिंग कंपनी में की गई। यहां पर क्रसर से लोह अयस्क को फिनिश करना पाया गया है। कंपनी में परिसर में 90 टन रॉ लोह अयस्क और 160 टन फिनिश लोह अयस्क का अवैध भण्डारण पाया गया। कंपनी के रेकार्ड में मेसेनरी स्टोन और रेड ऑकर दिखाया गया और मौके पर इनके स्थान पर लोह अयस्क की ढ़ेरियां पाई गई। क्रसर कंपनी के मालिक मौके पर उपलब्ध नहीं मिले पर मौके पर उपलब्ध कंपनी के कार्मिक द्वारा भण्डारित लोह अयस्क के संबंध में संतोष जनक उत्तर नहीं दिया जा सका। विभाग द्वारा बहरोड़ थाने में एमएमडीआर एक्ट की धारा 4 व 21 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गईं। 
 विभागीय टीम द्वारा कोटपूतली के ही नारेडा और चिमनपुरा व आसपास के क्षेत्र में 5 स्थानों पर लोह अयस्क के भण्डार को जब्त करते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नारेड़ा में जगदंबा धर्म कांटे के पास बांके बिहारी माइन एण्ड मिनरल्स में 295 टन फिनिश लोह अयस्क का अवैध भण्डारित ढे़र जब्त कर सरुण्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी तरह से नीम का थाना के पास 450 टन फिनिश लोह अयस्क और अन्य 150 टन लोह अयस्क की ढ़ेरी जब्त की गई है। चिमनपुरा में 800 टन अवैध भण्डारित लोह अयस्क जब्त किया गया है। 
 गौरतलब है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में जयपुर माइनिंग इंजीनियर श्री श्याम कापड़ी के निर्देशन में टीम द्वारा अवैध लोह अयस्क पकड़ा था। इसके बाद विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से सूचनाएं एकत्रित कर तीन दिन से क्षेत्र में कार्रवाई जारी है। विभाग को प्राप्त इनपुट के अनुसार इसमें जयपुर, सीकर, झुन्झनू, कोटपूतली आदि के अधिकारियों को शामिल कर संभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जारी है।