राजस्थान में कोहरे का कोहराम, बस ने गायों को कुचला, लोगों ने जाम लगाया
आरएनई, बीकानेर।
समूचा बीकानेर जहां मंगलवार देर सुबह तक कोहरे में डूबा रहा वहीं कोहरे मंे दुर्धटनाओं की आशंका भी बढ़ गई। इसी बीच एक बस की टक्कर से 07 गायों की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर समझाइश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहजरासर गांव के पास अलसुबह एक बस ने रोड पर खड़ी गायों को कुचल दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण सड़क पर मौजूद गायों का झुंड नजर नहीं आया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। पशु मालिक इतने व्यथित हुए कि मौके पर ही रोने-पीटने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने समझाइश कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। घटना को लेकर अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है, दोषी बस वाले की पहचान कर उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए और पशु मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए।