{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रयागराज में दीपावली बाजार में बेकाबू जगुआर ने मचाई तबाही, 1 की मौत और 8 घायल

 

RNE Network.
 

प्रयागराज में दीपावली की शाम बड़ा हादसा हो गया। राजरूपपुर बाजार में भीड़ के बीच एक बेकाबू जगुआर कार घुस गई, जिससे आठ लोग घायल और प्रदीप कुमार की मौत हो गई। कार ने कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए एक फास्ट फूड ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर चक्काजाम किया। सूचना पर डीसीपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। बताया गया कि कार चालक नशे में था और उसकी पहचान प्रतिष्ठित मिठाई व्यवसायी वासुदेव मध्यान के बेटे रचित मध्यान के रूप में हुई है। हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हुए हैं, जबकि प्रदीप की मौत ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया।