{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सर्जन सहित स्टॉफ के विरूद्ध मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर।  नसबंदी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज की बड़ी आंत काटने से महिला की मौत हो गई । पीड़ित परिवार ने अदालती आदेश के आधार पर डॉक्टर और स्टॉफ विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि लिखमीसर दिखणादा गांव के निवासी नौरंगदास स्वामी ने सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी 26 वर्षीय भगवती देवी का 29 दिसबंर 2023 को ऑपरेशन करवाया था। ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे वापस अस्पताल में दिखाया गया। जहां डॉक्टर्स ने सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं किया तो बीकानेर के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफआईआर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीडूंगरगढ़ के सर्जन डॉक्टर डी.के पुरोहित व एफआरएचएस टीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अदालती आदेश के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।