{"vars":{"id": "127470:4976"}}

शराब तस्करी: 40 लाख की शराब डीजल के टैंकर में छिपा कर ले जा रहे थे, बीकानेर रेंज पुलिस ने पकड़ा

 

RNE Bikaner-ShriGanganagar. 
 

नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस का रवैया ज्यों-ज्यों सख्त होता जा रहा है त्यों-त्यों तस्कर भी नए-नए तरीके निकालने में लगे हैं। ऐसे में पुलिस के सामने जहां चुनौतियां बढ़ रही है इसके बावजूद तस्करों के हर नए हथकंडे को नाकाम करने की कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीकानेर रेंज पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान रह गई।

पुलिस ने एक ऐसा डीजल टैंकर पकड़ा है जिसमें शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। डीजल टैंकर से पकड़ी गई 322 पेटी शराब में 252 पेटी रॉयल स्टेज व्हीसकी और 70 पेटी बियर केन शामिल है। इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये है।

दरअसल महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ, हथियार व वांछित व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पवन कुमार भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एव सतर्कता, रेंज बीकानेर व संदीप पूनियां, प्रभारी रेंज स्पेषल टीम के सुपरविजन मे ंसादुलषहर जिला श्रीगंगानगर में यह कार्यवाही की गई है। 

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यवाही में आज दिनांक 08.01.2026 बीकानेर रेंज स्पेषल टीम व पुलिस थाना सादुलषहर जिला श्रीगंगानगर के समन्वय से सादुलषहर थानान्तर्गत अवैध शराब से भरे ट्रक (डीजल लॉरी) 322 पेटी शराब (252 पेटी रॉयल स्टेज व्हीसकी, 70 पेटी बियर केन) सहित जब्त किया गया । इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये है। ट्रक सहित अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है। 
 

पकड़े गये आरोपी का नाम सुरेष पुत्र छगनाराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी रामसरिया तहसील बायतु जिला बाडमेर राजस्थान है। इस कार्यवाही में रेंज स्पेषल टीम के दुर्गादत हैड कानि, देवीलाल कानि., आत्माराम कानि., सुखजोत कानि. की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है इस प्रकरण में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान कर अवैध शराब की तस्करी के सम्बन्ध में पुरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा।