चोरों के हौंसले बुलंद, नाल पुलिस थाने के समीप ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपयों के गहनें चोरी
Mar 12, 2024, 11:21 IST
आरएनई,बीकानेर। जिले में चोरों के हौंसले इस कदर हावी है कि पुलिस थाने से चंद कदम दूर नेशनल हाईवे पर एक ज्वेलर्स की दूकान से चोर लाखों रुपयों के गहनें चोरी कर ले गये। नाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरतन पुत्र ओमप्रकाश जाति सोनी निवासी वार्ड नं. 23 नाल बडी ने लिखित रिपोर्ट दी है कि उसकी दुकान श्रीलक्ष्मी कृपा ज्वेलर्स मैन मार्केट नाल एनएच-11 में रात्री के समय अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड कर सोने चांदी के गहने, नगीने व मोती चोर कर ले गये। सूचना के बाद पहुंचीं पुलिस ने घटना स्थल का मौक़ा मुआयना कर साक्ष्य एकत्र कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।