{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कालावास में नवजात लावारिस मिली, टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह ने अस्पताल पहुंचाया; बीकानेर रेफर

 
RNE NETWORK.
लूनकरणसर के कालावास गांव की घटना, टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह ने बच्ची को निकाला बाहर, हॉस्पिटल भेजा गया,पुलिस को भी दी गई सूचना ममता को शर्मसार करने वाली घटना है,नवरात्र के दिनों में स्त्री बच्ची को लावारिस हालत में झाड़ियोफेंक के जाना बड़ी दुख दही घटना है ।महिपाल सिंह को सूचना के मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंच गए ।लूणकरणसर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र मांझु ने बच्ची का उपचार किया, उन्होंने बताया बच्ची झाड़ियां फेंकने कारण चोटग्रस्त हो गई थी मिट्टी से सनी हुई थी । उसका उपचार करके ऑक्सीजन पर रखा । पास में एक महिला टीना पत्नी पुखराज निवासी वार्ड नंबर 27 जिसकी डिलीवरी हुई थी उसने उसे बच्ची को दूध पिलाने की कोशिश की थी लेकिन बच्ची दूध नहीं पी ।फिलहाल बच्ची को बीकानेर रैफर किया जा रहा है । महिपाल सिंह लखाऊ जो सामाजिक कार्यकर्ता है वह बच्ची को लेकर बीकानेर जा रहे हैं ।