{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जैसलमेर में जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तार, इस बार कार्यवाही आर्मी एरिया में हुई है, गम्भीर मामला

 

RNE Network.

जैसलमेर में जांच एजेंसियों ने एक और संदिग्ध को जासूसी के आरोप में पकड़ा है। इस बार कार्यवाई जोधपुर - जैसलमेर रोड के आर्मी एरिया में हुई है। आरोपी यहां के एक रेस्टोरेंट में करने आया था। वो पाकिस्तानी नम्बरों पर किसी से बात कर रहा था।

उसके मोबाइल में कई और पाकिस्तानी नम्बर सेव मिले। मंगलवार को पकड़े गए आरोपी जीवन खान ( 25 ) को पूछताछ के लिए संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जायेगा। इसी महीनें जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार जीवन खान 2 -3 पहले आर्मी एरिया में किसी रेस्टोरेंट में काम करता था। वो अब वापस यहां काम करने के लिए आया हुआ था। 

आरोपी लंबे समय से एजेंसियों के रेडार पर था। उसकी कॉल और एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को कार्यवाई के दौरान उसकी मोबाइल पर पाकिस्तानी कॉल चल रही थी।