{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan : पत्नी, 02 बच्चों की अमानवीय हत्या करने वाले मनीराम को उम्र कैद!!

 

 RNE Nagaur-Rajasthan.

राजस्थान में नागौर के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड में आरोपी को कोर्ट ने आज उम्रकैद की सजा सुनाई है। लगभग 09 साल पुराने इस मामले में आरोपी मनीराम ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की वहशियाना तरीके से नृशंस हत्या कर दी थी।
 

मामला यह है:
नागौर के संखवास गांव में मनीराम ने 2016 में पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी थी। अधिवक्ता महावीर बिश्नोई ने बताया कि संखवास गांव में 2016 में पत्नी व दो बच्चों की हत्या के मामले में ADJ कोर्ट संख्या-2  ने आरोपी मनीराम को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।
मुकदमे के दौरान अदालत में अभियोजन पक्ष ने 21 गवाह पेश किए। इसके साथ ही 39 दस्तावेज व 8 आर्टिकल रखे। कोर्ट ने धारा 302 भारतीय दंड संहिता के तहत दोषसिद्ध पर आजीवन कठोर कारावास की सजा व 25 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुभाष चौधरी व परिवादी के अधिवक्ता महावीर बिश्नोई ने पैरवी की।