Rajasthan Police : DGP राजीव कुमार ने 15 जिलों के IG, SP को बुलाया, कहा-हार्डकोर, गैंगवार पर करो जबरदस्त प्रहार!
DGP Rajiv Sharma बोले- गैंग संचालन, धमकी, वसूली, फायरिंग और हत्या जैसे करने वाले तत्वों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करो
एजीटीएफ प्रभारी दिनेश एम एन,एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल सहित बीकानेर, अजमेर, जोधपुर रेंज के अधिकारी, जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट सहित 15 जिलों के पुलिस अधिकारी मीटिंग में मौजूद।
Oct 26, 2025, 17:41 IST
RNE JAIPUR.
Rajasthan में लगातार सामने आ रही गैंगवार और हार्डकोर अपराधियों की वारदातों को अब पुलिस और सहन नहीं करेगी। जल्द ही प्रदेश में गैंगवार और हार्डकोर अपराधियों पर पुलिस का प्रहार तेज होगा। इसके लिए बीकानेर सहित प्रदेश के 15 जिलों पर फोकस किया गया है। जिस पुलिस रेंज में ये जिले आते हैं उन सभी रेंज के IG, SP सहित इन जिलों से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की इसी लिहाज से खास मीटिंग हुई है।
15 जिले, हर जिले ने 15 मिनट में बताई रणनीति :
पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने यह मीटिंग बुलाई जिसमें एजीटीएफ प्रभारी दिनेश एम एन,एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल सहित बीकानेर, अजमेर, जोधपुर रेंज के अधिकारी, जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट सहित 15 जिलों के पुलिस अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। गैंगवार, हार्डकोर अपराधियों से प्रभावित प्रत्येक जिले को 15 मिनट का समय PPT Presentation के लिए दिया गया। इस 15 मिनट में हर जिले में मौजूद गैंग, उस पर अब तक हुई कार्रवाई, आगे की कार्ययोजना बताई गई।
सिर्फ अपराधी नहीं पकड़ेंगे, नेटवर्क ध्वस्त करेंगे :
अपराध मुक्त राजस्थान बनाने और हार्डकोर अपराधिक गेंगों की धरपकड के लिए पुलिस मुख्यालय में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठित अपराधियों से सर्वाधिक प्रभावित जिलों तथा रेंजों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य राज्य में सक्रिय आपराधिक गैंगों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना था। इस दौरान डीजीपी शर्मा ने अधिकारियों को गैंग संचालन, धमकी, वसूली, फायरिंग और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल तत्वों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। शर्मा ने अधिकारियों से कार्रवाई को केवल अपराधियों तक सीमित नहीं रखने के निर्देश देते हुए पूरे आपराधिक तंत्र को ध्वस्त किये जाने की बात कही।
दिनेश एमएन, जोसेफ, हवासिंह ने बताया ऐसे करे गैंग का सफाया :
एडीजी दिनेश एम एन ने गैंगों के सदस्यों, उनके द्वारा किए जाने वाले अपराधों की जानकारी तथा उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, प्रत्येक अपराधी का सिलसिलेवार पीछा करके उनको पकड़ें। हवासिंह ने पुराने अपराधों व अपराधियों का पीछा करने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की और समस्त गैंगों का सफाया करने का सुझाव दिया। सचिन मित्तल ने अपराधियों के रिकॉर्ड को ठीक से बनाने और उसे आपस में साझा करने पर बल दिया ताकि सूचनाओं के आदान प्रदान से प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
DGP Rajiv Sharma की स्ट्रेटेजी : सोशल मीडिया प्रमोशन पर एक्शन, संपति होगी जब्त :
-अब कार्रवाई अपराधियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे आपराधिक तंत्र को ध्वस्त किया जाएगा।
-संगठित आपराधिक गैंगों, धमकी देने, वसूली करने और भय फैलाने वालों का चिह्नीकरण करते हुए कठोर एवं प्रभावी क़ानूनी कार्यवाही।
-गैंगों के सहायक,सोशल मीडिया पर फॉलो व प्रमोट करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।
-जिलों एवं रेंजों में संगठित अपराधियों की जानकारी जुटाई जा चुकी है। इन गैंगों को निष्क्रिय करने की कार्ययोजना पर काम होगा।
-जिलों में गैंग के सक्रिय सदस्यों पर धारा 111 बीएनएस के तहत कार्यवाही होगी ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।
-अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने, वित्तीय स्रोतों पर प्रहार करने और उनके सहयोगियों को भी कानूनी दायरे में लाने के लिए ठोस कार्य योजना बनेगी।
-पूरी राजस्थान पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी।
-चिह्नित अपराधियों और गैंगों के विरुद्ध समस्त सूचनाओं को आपस में साझा किया जाएगा।
-गैंगों को जड़ से निष्क्रिय किया जाएगा।
फायरिंग, मर्डर, धमकी के मामलों का रिव्यू :
मीटिंग में खास तौर पर उन मामलों का रिव्यू किया गया जो फायर, धमकी और धमकी के साथ ही मर्डर से जुड़े थे।डीजीपी ने निर्देश दिए कि जिन मामलों में गिरफ्तारी शेष है, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने और अदालतों में पेश चालान की स्थिति की भी रिपोर्ट मांगी गई। उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार कई स्थानों पर अपराधियों द्वारा धमकी भरे कॉल आने की शिकायतें मिली हैं। डीजीपी ने ऐसे मामलों में तकनीकी विश्लेषण कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अपराधियों की धमकी या भय का वातावरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।