{"vars":{"id": "127470:4976"}}

2 करोड़ की ठगी में राजद नेता गिरफ्तार, दो आरोपी पहले से है जेल में

 

RNE Network.
 

रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक कार्रवाई सामने आई है। एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नटवार थाना पुलिस ने गोपालगंज से राजद के एक नेता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला वर्ष 2024 में दर्ज किया गया था, जिसमें 1.98 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि नटवार स्थित एफसीआई गोदाम से चावल की आपूर्ति कराने का झांसा देकर उनसे 1.98 करोड़ रुपये अलग-अलग किस्तों में वसूले गए। लेकिन राशि लेने के बाद न तो चावल की आपूर्ति की गई और न ही पैसे वापस किए गए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार ने बताया कि इस ठगी मामले में कुल 11 लोग नामजद अभियुक्त हैं। हाल ही में गोपालगंज निवासी प्रदीप देव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस कांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में नोखा-सिसरित निवासी संजय कुमार उर्फ अमित कुमार और बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ठठेरी निवासी पंकज कुमार उर्फ वासु सिंह शामिल हैं।