{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मेरठ में बवाल: 'उदयपुर फाइल्स' के समर्थन पर सचिन सिरोही को धमकी

 

RNE Network.

उत्तर प्रदेश के मेरठ के हिंदूवादी नेता को ' सर तन से जुदा ' करने की धमकी मिली है। मेरठ में हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय सचिव सचिन सिरोही को यह धमकी दी गयी है।
 

सचिन सिरोही को ' उदयपुर फाइल्स " फिल्म का समर्थन करने पर ' सिर को तन से जुदा ' करने की धमकी दी गई है। धमकी सदर अली के नाम से बने फेसबुक एकाउंट से दी गई। धमकी मिलने के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थाने का घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।