Khatu Shyamji दर्शन कर कार हर्ष पर्वत जा रहे थे, कार गिरि, युवक-युवती की मौत, एक युवती घायल
RNE Sikar-Rajasthan.
राजस्थान के सीकर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहाँ प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक स्थल हर्ष पर्वत जाते समय एक कार 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में एक युवक और दो युवतियाँ सवार थी। इनमें से युवक-युवती की मौत हो गई वहीं एक युवती को घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में जयपुर के सोडाला निवासी देवांग उर्फ हर्षित शर्मा (22) और महाराष्ट्र की एक युवती की मौत हो गई। वहीं जयपुर में नौकरी कर रही दिल्ली निवासी प्रीति (27) घायल हो गई। हर्षित शर्मा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था। घरवालों ने बताया- चार दिन पहले वह दिल्ली गया था और कल सुबह उसने घर पर कॉल करके जयपुर आने की बात कही थी। रात को उसका फोन नहीं लगा।
पता चला है कि गाड़ी में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद जीणमाता पहुंचे थे. जीणमाता दर्शन के करने के बाद ही हर्ष पर्वत आ रहे थे इसी दौरान हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और पहाड़ियों के बीच गहरी खाई में जा गिरी।