{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सरकारी नौकरी के लिए फर्जी तलाक का खुलासा,  तलाकशुदा कोटे ' में कागजी तलाक का था खेल, खुलासा हुआ

 

RNE Network.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुलासा किया है कि तलाकशुदा महिलाओं के लिए आरक्षित 2 प्रतिशत कोटे का दुरुपयोग हो रहा है।
 

शिकायतों के अनुसार कुछ महिलाएं सरकारी नोकरी पाने के लिए फर्जी तलाक लेकर कोटे से चयन करा रही है और नोकरी लगते ही फिर से पति के साथ रहने लगती है। अब तक ऐसे 12 मामलों की आंतरिक जांच शुरू हो चुकी है, जांच पूरी होने के बाद फाइलें एसओजी को भेजी जायेगी।
 

बोर्ड के मुताबिक, इस कोटे की कट ऑफ अन्य श्रेणियों से कम होने के कारण फर्जीवाड़े का लालच बढ़ रहा है और असली तलाकशुदा महिलाएं चयन से वंचित हो रही है। बोर्ड का कहना है कि भर्तियों में अचानक ही तलाकशुदा अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है। 
 

अधिक आवेदन आंने से तलाकशुदा अभ्यर्थियों के चयन की भी संख्या बढ़ रही है। बोर्ड ने संदिग्ध प्रकरणों की नियुक्तियां रोकी भी है।