बीकानेर के सिटी कोतवाली इलाके में व्यापारी के बेटे के अपहरण की कहानी आई सामने
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक युवक का अपहरण करने के साथ ही घरवालों से फिरौती के रूप में 3.5 करोड़ रुपए मांगने के मामले में हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। पूरे मामले में पुलिस ने जबरदस्त तत्परता दिखाते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
जानिये क्या है मामला:
बीकानेर के कोतवाली थाना इलाके के बर्तन बाजार की सुखलेचा गली निवासी राजेश सोनी के पास 15 अगस्त शाम को फोन आया कि आपके बेटे मोहित का हमने किडनैप कर लिया है। सही सलामत चाहिये तो 03.50 करोड़ रुपए दो। पूरे परिवार में इस फोन से कोहराम मच गया। सभी के हाथ-पांव फूल गये। शाम को लगभग छह बजे पुलिस को रिपोर्ट दी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रेसिंग शुरू की और शनिवार सुबह छह बजे तक अपहर्ताओं तक पहुुंच गई। मोहित को सकुशल बरामद कर परिवार वालों के हवाले कर दिया।
पुलिस के जाल में यूं फंसे अपहरणकर्ता:
रात को लगभग नौ बजे परिवारवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। दूसरी ओर अपहरणकर्ताओं के लगातार फोन आ रहे थे। ऐसे में थानाधिकारी जसवीरकुमार ने राजेश सोनी को फोन अटैंड करते रहने और बात करने का इशारा किया। इस बातचीत के आधार पर अपहरणकर्ताओं के कॉल ट्रेस किये गये। लोकेशन नागौर के आस-पास निकली। पुलिस ने तीन दल बनाये गए जिसमें 10 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दौरान बातचीत में नेगोशिएशन भी चलता रहा। अपहरणकर्ता 3.50 करोड़ की मांग कर रहे थे जो आखिर में 50 लाख तक में में राजी हो गये।
दूसरी ओर पुलिस की गाड़िया लोकेशन को ट्रेस करते हुए सुरपालिया के खेतों तक पहुंच गई। यहां तीन तरफ से घेरा डाल दिया। खुद को घिरा पाकर अपहरणकर्ता गाड़ी से भागे और मोहित को रास्ते में पटक गये। पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया।
कौन हैं अपहरणकर्ता, क्यों किया किडनैप:
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अपहरण करने वालों में एक राजेन्द्रबिश्नोई जिसने कुछ समय पहले ही मोहित से दोस्ती की। इसके साथ ही कुछ और दोस्त भी मिलते-जुलते रहे। इन्होंने मोहित को गाड़ियों में घुमाने के साथ ही संभवतया नशे की लत भी लगाई। इस बीच उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी ले ली। पूरी जानकारी जुटाने के बाद 15 अगस्त को अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया। एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के हवाले आई जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है।