{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Jaunpur Murder Case:  यूपी में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

 

RNE Network.
 

जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाइक सवार दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (70) और उनका छोटा भाई जहांगीर (65) मुंबई में व्यापारी थे। दोनों अपने परिवार की शादी का कार्ड बांटकर बहन के घर से लौट रहे थे।

रामनगर के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों भाइयों पर गोलियां बरसा दीं। घटनास्थल पर ही शाहजहां की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को प्रयागराज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।