{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वाहन चोर बेखौफ, दिनदहाड़े हो रही चोरियां

 
आरएनई,बीकानेर। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है । बीते 24 घंटे में दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए जेएनवीसी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी क्षेत्र निवासी मुकेश नवल की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपना मोटरसाइकिल पॉलिटेक्निकल कॉलेज में खड़ा किया था । जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। दूसरे मामले में रानी बाजार निवासी कार्तिक कुमार की ओर से गंगाशहर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपना मोटरसाइकिल नोखा रोड स्थित संपत पैलेस के पार्किंग में खड़ा किया था । जिसे कोई चोरी कर ले गया । पुलिस ने दोनों अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।