{"vars":{"id": "127470:4976"}}

UP Encounter: गाजीपुर मुठभेड़ में दो शातिर गौ तस्कर घायल होकर गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोवंश बरामद

 

RNE Network.
 

गाजीपुर में थाना जंगीपुर और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नसरतपुर के पास गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक भाग निकला। पीछा करने पर भवरहा मोड़ पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी बिरनो में भर्ती कराया गया है।

वहीं, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचा, कारतूस और गोवंश से भरा पिकअप वाहन बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।