मोटरसाईकिल चोरी करते अज्ञात चोर सीसीटीवी में कैद
Feb 21, 2024, 14:49 IST
आरएनई,बीकानेर। शहर में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही। अब शहर के किसी भी कोने में आपकी गाड़ी सुरक्षित नहीं है। मुरलीधर कॉलोनी में कल्ला कोठी के पास खड़ी मोटरसाईकिल को आज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। घर के आगे लगे सीसी टीवी कैमरे में चोर बेखौफ होकर गाड़ी चुराते साफ दिखाई दे रहा है। इस संबंध में परिवादी जितेंद्र निवासी बागड़ी मोहल्ला ने नया शहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं।
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>