{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बागपत में मौलाना की बीवी और दो बेटियों की मस्जिद में दो नाबालिगों ने की हत्या

 

RNE Network.
 

बागपत के गांगनौली गांव में मस्जिद में रहने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो बेटियों सुमैया (2) व सोफिया (5) की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब इब्राहिम देवबंद गए हुए थे। दो नाबालिग छात्रों ने मुफ्ती और उनकी पत्नी द्वारा डांट-फटकार से नाराज होकर यह अपराध किया। दोनों आरोपियों ने पहले इसराना पर हथौड़ी से हमला किया और जब बच्चियाँ शोर करने लगीं, तो उन पर भी वार कर दिया।

शव मस्जिद परिसर के कमरे में लहूलुहान हालत में पाए गए। सूचना मिलने पर एसपी सूरज कुमार राय और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग शव उठाने पर भड़क गए और हंगामा किया, लेकिन बाद में पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और दो सीसीटीवी डिवाइस बरामद किए। दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना की तकनीकी और कानूनी जांच कर रही है।