Acquire Land : आवासीय कालोनी बनाने के लिए 1500 एकड़ जमीन होगी एक्वायर, प्रति एकड़ साढ़े 6 करोड़ मिलेगा मुआवजा
आवासीय कालोनी बनाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारी कर ली है। आवासीय कालोनी बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1500 एकड़ जमीन को एक्वायर किया जाएगा। इसके बदले में किसानों को प्रति एकड़ करोड़ों रुपये का मुआवजा मिलने वाला है। ऐसे में नौ गांवों के किसानों पर रुपये की बौछार होने वाली है। इसी प्रोजेक्ट के बाद पंजाब व हरियाणा के आसपास के जिलों के जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाले है, क्योंकि जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा और उससे आने वाले रुपये द्वारा किसानों द्वारा जमीन ही खरीदी जानी है।
ऐसे में जमीन की डिमांड बढ़ने के साथ ही आसपास के रेट उछाल मारने वाले है। आपको बता दे कि पंजाब के मोहाली में आवासीय कालोनी के लिए नया प्रोजेक्ट ला रही है। इस परियोजना के लिए एक्वायर की जाने वाली जमीन के मालिकों को प्रति एकड़ मुआवजे के तौर पर 4.27 करोड़ से 6.46 करोड़ रुपए देने की योजना है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा न्यू चंडीगढ़ में ईको सिटी-3 बनाने की तैयार शुरू कर दी है। इसके लिए पहले ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा चुकी है और इसके लिए नौ गांवों की 1500 एकड़ जमीन को एक साथ एक्वायर किया जाएगा।
इसमें होशियारपुर, रसूलपुर, तकीपुर, ढोडेमाजरा, माजरा, सलामतपुर, कंसाला, राजगढ़ और करतारपुर गांव की जमीन को शामिल किया गया है। एक्वायर जमीन के मालिकों को गमाडा की ओर से प्रति एकड़ 4.27 करोड़ से 6.46 करोड़ रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा। यह राशि जमीन के एक्वायर की प्रक्रिया पूरी होते ही दी जाएगी।
बताया गया है कि यह प्रस्ताव वर्ष 2017 में रखा गया था, लेकिन उसमें खामियां होने के कारण अब वर्ष 2022 में इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया। इसके चलते अब गांवों की जमीन का एक्वायर किया जा रहा है। मुआवजे के साथ-साथ जमीन एक्वायर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
अब इस जमीन की खरीद-बिक्री या निजी नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा। गमाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अधिकांश जमीन मालिक नकद के बजाय लैंड पूलिंग योजना को चुन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवेदन करने का समय दिया जाएगा।