अश्लील कंटेंट पर 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगाया प्रतिबंध, कई वेब सीरीज, वीडियो को इस श्रेणी में मानकर प्रतिबंध लगाया है
Updated: Jul 26, 2025, 11:00 IST
RNE Network.
केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक व अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन प्लेटफॉर्म के ऐप्स, वेबसाइटों व सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया। इन प्लेटफॉर्म के कंटेंट भारतीय संस्कृति के लिए ठीक नहीं माने गए है। इन पर ऐसी वेब सीरीज व वीडियो थे, जिनमें अश्लील दृश्य, नग्नता व आपत्तिजनक सामग्री थी। इन प्लेटफार्म ने बार बार दी चेतावनियों व सेल्फ रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं किया।
प्लेटफार्म से जुड़ी 26 वेबसाइट्स, 14 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स तक यूजर्स की पहुंच नहीं होगी। प्लेटफॉर्म में उल्लू, आल्ट, बिग शॉट्स, देशी फिलिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब ऐप, कंगन, बुल, जलवा, वाह इंटटेन्मेंट, फेनियो, आदि शो शामिल है।