{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दीवाली से पहले 38 किसानों को विदेश भ्रमण का तौहफा, आज से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क में रहेंगे ये किसान

 

RNE Network.

किसानों के लिए ये खुश खबर है। दीवाली से पहले किसानों को राज्य सरकार की तरफ से विदेश भ्रमण का तोहफा मिला है। 38 किसानों के साथ 3 आईएएस अधिकारी भी भ्रमण में साथ रहेंगे। 
 

कृषि उद्यानिकी सचिव राजन विशाल, पशुपालन सचिव समित शर्मा , कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक राजेश चौहान डेनमार्क जा रहे है। कृषि अधिकारी एस एस शेखावत, राजेन्द्र खीचड़ और 7 अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। किसान 8 से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क भ्रमण पर रहेंगे। प्रगतिशील किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी का भ्रमण कराया जायेगा।