{"vars":{"id": "127470:4976"}}

तिरुपति मंदिर के 4 गैर हिन्दू कर्मी कर्मचारी सस्पेंड, इन पर गैर हिन्दू धर्म के पालन का आरोप था, इस कारण कार्यवाही

 

RNE Network.

तिरुपति मंदिर में गैर हिन्दू धर्म की पालना करना कर्मचारियों को महंगा पड़ा है। उनको अपनी नोकरी से हाथ धोना पड़ा है। इस मंदिर के नियमों के अनुसार गैर हिन्दू धर्म की पालना सही नहीं है।
 

तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ( टीटीडी ) ने अपने चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर गैर हिन्दू धर्म का पालन करने का आरोप है। यह टीटीडी के नियमों का उल्लंघन है। टीटीडी के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ( सीपीआरओ ) ने बताया कि जांच के बाद यह कार्यवाई की गई है। इन कर्मचारियों के नाम बी एलिजर, एस रोसी, एम प्रेमावती और डॉ जी असुंता है।