8 Pay Commission Hike : नए साल से कर्मचारियों की वेतन हो जाएगा डबल, 8वें वेतन आयोग की सिफारिश हो जाएगी लागू
8वें वेतन आयोग का इंतजार करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। केंद्र सरकार की तरफ से जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग को जल्द ही लागू करने के आदेश दिए थे, लेकिन 8वे वेतन को लागू करने के लिए आयोग का गठन नहीं किया गया था, लेकिन मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के इस इंतजार को भी खत्म कर दिया है।
जहां पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 8वें वेतन आयोग की शर्तों को मंजूरी देते हुए आयोग के गठन के आदेश दिए दिए। जहां पर सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया है। न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई जहां पर इस आयोग की अध्यक्षता करेंगे, वहीं दो सदस्यों को शामिल किया गया है।
हालांकि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गठित किए गए आयोग को 18 माह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं, ताकि उसको तुरंत ही लागू किया जा सके। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अनुमान जताया गया है कि आठवे वेतन आयोग की सिफारिश एक जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग लागू होते ही कर्मचारियों को नए साल यानि वर्ष 2026 से लगभग डबल वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।
हालांकि बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये फिटमेंट फैक्टर और डीए मर्जर पर निर्भर करता है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। फिलहाल अनुमान जताया जा रहा है कि 8वें वेतन में ये 2.46 हो सकता है। 8वेतन आयोग के लागू होने के बाद डीए जीरो से शुरू होगा। इसलिए बैसिक सैलरी को इस आयोग में महंगाई के अनुपात में बढ़ाया जाएगा।
इसके बाद सरकार की तरफ से बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों को डीए दिया जाएगा। हालांकि सरकार की तरफ से 8वे वेतन आयोग में बैसिक व डीए को मिलाकर वेतन को बढ़ाया जाएगा। अभी DA बेसिक पे का 55% है। DA के हटने से टोटल सैलरी (बेसिक + DA + HRA) में बढ़ोतरी थोड़ी कम दिख सकती है, क्योंकि 55% DA का हिस्सा हट जाएगा।
ऐसे बढ़ाया जाएगा वेतन
मान लीजिए, आप लेवल 6 पर हैं और 7वें वेतन आयोग के हिसाब से आपकी मौजूदा सैलरी है:
बेसिक पे: 40000
DA (58%): ₹23200
HRA (मेट्रो, 27%): 10800
टोटल सैलरी: 74000
8वें वेतन आयोग में अगर फिटमेंट 2.46 लागू होता है, तो नई सैलरी होगी:
नई बेसिक पे: 40000 x 2.46 = 98400
DA: 0% (रीसेट)
HRA (27%): 98400x 27% = 26568
टोटल सैलरी: 98400 + 26568 = 1,24,968