बहन के मोबाइल छिपाने पर 10 वीं की छात्रा ने जान दी, मोबाइल पर रील देखने और गेम खेलने की लत भारी पड़ी
RNE Network.
मोबाइल की लत अब तो हरेक पर भारी पड़ रही है। सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने की कई दुर्घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। मोबाइल के जरिये किशोरों की लत के बुरे असर की घटनाएं भी आये दिन सुनने को मिलती है।
विज्ञान लगातार शोध कर मोबाइल के नुकसान बता रहा है। हाल ही में एक शोध सामने आया जिसमें यह बताया गया कि देर तक मोबाइल स्क्रीन देखने से बीपी, अनिद्रा व कब्ज के गंभीर रोग हो जाते है। कई अन्य शोध भी शरीर को होने वाले नुकसान का खुलासा कर चुके है।
अब मोबाइल की लत जानलेवा भी बन रही है। खासकर किशोरों व युवाओं में इसकी लत के बुरे असर सामने आ रहे है। युवा व किशोर अपने मोबाइल को लेकर बहुत ही भावुक है।
इसी भावुकता में वे जान तक से हाथ धो लेते है। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र से सामने आई है। घटना के अनुसार बड़ी बहन के मोबाइल छिपाने से नाराज 10 वीं की छात्रा ने शुक्रवार जुएं मारने की दवा खाकर जान दे दी।
लखनपुर क्षेत्र के गांव अंधला निवासी राधिका यादव को मोबाइल पर रील देखने और गेम खेलने की लत थी। उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। बड़ी बहन सोनिया ने शुक्रवार की रात परीक्षा के कारण उसका मोबाइल छिपा दिया। इसके बाद दोनों बहनों में खूब विवाद हुआ। विवाद के बाद राधिका ने जान दे दी।