किताबों पर बैन को लेकर पीठ गठित की गई, जम्मू कश्मीर व लद्दाख में किताबों पर लगे प्रतिबंध का मामला
Oct 12, 2025, 09:28 IST
RNE Network.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सरकार ने अपनी तरफ से निर्णय लेते हुए अनेक किताबों को एहतियात के तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। इन किताबों को सरकार ने प्रचलन में रहना उचित नहीं माना था।
तब से ही अलग अलग मंचों पर किताबों पर लगे प्रतिबंध को गलत बताकर निर्णय वापस लेने की मांग की जा रही थी। यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने किताबों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 3 जजों की पीठ बना दी है। जो सोमवार को सुनवाई करेगी। सरकार ने 25 किताबों पर अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाया था।