{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 तालाब में बैलगाड़ी सहित पिता-पुत्र की डूबने से मौत, दोनों बैलों की भी मौत

 

RNE Network.
 

बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र में तालाब में बैलगाड़ी सहित पिता-पुत्र डूब गए। दोनों बैल भी पानी में डूब गए। मोतीपुर कला गांव के किसान पिता-पुत्र खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे।

अचानक बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में चली गई और दोनों गहरे पानी में चले गए। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकालकर घटनास्थल से सुरक्षित किया। मंगलवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला पीड़ित परिवार से मिले और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।